• ALPS Beauty Academy

    Bharti Taneja Founder Director Alps Academy She is perhaps one of the most recognised and revered name in the world of beauty and fashion and author of the bestseller "the beauty book" , has won the hearts of big stars

    Read More
  • Learn From The Experts

    A Premier Institute for Makeup, Skin and Hair Training...

    Read More
  • Self Courses

    In today’s fast pacing world, no one has the time to wait; even for their own selves! But, one can also not roam around without self-grooming and styling...

    Read More

Thursday 2 July 2015

कॉस्मेटोलॉजी....एक संपूर्ण करियर-

सुंदर और आकर्षक दिखने की चाह ने ब्यूटी इंडस्ट्री के ग्राफ को ऊपर पहुंचा दिया हैयही वजह है कि इन दिनों युवाओं में इस लाइन में करियर बनाने का क्रेज काफी देखा जा रहा है। कॉस्मेटोलॉजी में करियर केवल आपको ब्यूटी में ही नहीं बल्कि ब्यूटीमेकअप व हेयर तीनों में एक्सपर्टाइज बनाएगा,जिसके चलते आप केवल एक ब्यूटी एक्सपर्ट नहीं बल्कि ब्यूटी डॉक्टर भी कहलाएंगी। कैसे बने एक सफल कॉस्मेटोलॉजिस्ट,जानते हैं...ब्यूटी एक्सपर्ट व एल्पस एकेडमी ऑफ ब्यूटीहेयर एंड मेकअप की एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर गुंजन गौड़ से।

एक कंप्लीट कोर्स- एक सफल कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए ये जरूरी है कि आपको ब्यूटीहेयर एंड मेकअप की कंप्लीट जानकारी होक्योंकि आज के इस हाईटेक वर्ल्ड में सिर्फ प्रॉब्लम के बेसिक जानना ही काफी नहीं बल्कि उन प्रॉब्लम्स की जड़ों तक पहुंचना और उन्हें ठीक करने के लिए नई तकनीकों का ज्ञान होना भी जरूरी हैजो आपको सिर्फ डी.बी.एच.एम यानि ब्यूटीहेयर एंड मेकअप में डिप्लोमा करके प्राप्त हो सकता है। ये कोर्स आप एल्पस एकेडमी की किसी भी ब्रांच से कर सकते हैं।

 कोर्स कंटेंट- हेल्दी और ग्लोइंग स्किन हमेशा से ही खूबसूरत चेहरे का राज रही है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए दो तत्वों की जरूरत होती है....पहला तेल और दूसरा नमी। इन दोनों की संपूर्ण पूर्ति किस प्रकार और कैसे करनी है... इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी एकेडमी में स्टूडेंट्स को स्किन की एनाटॉमी व फिजियोलॉजी के बारे में बताया जाता है साथ ही उसे कैसे न्यूट्रीशियन देना हैइस बात की भी पूरी जानकारी दी जाती है। इसके अलावा आईब्रोज की शेप बनानाअपरलिपफोरहेड और चिन के अनवांटेड हेयर्स को रिमूव करने के लिए थ्रेड और रेड वैक्स का इस्तेमाल करनाबॉडी के अलग-अलग पार्ट्स पर वैक्सिंग करने की तकनीकसावधानी और बारीकियों को समझाना और कब क्या नहीं करवाना या लेना है,  इन सभी के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही उन्हें अनवांटेड हेयर कलर को लाइट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लीच और उसके अलग-अलग प्रकार के बारे में बताया जाता है। कैसी स्किन पर कौन सा ब्लीच और कैसे एप्लाई करना है, इन सबकी जानकारी छात्रों को इस कोर्स के अंतर्गत दी जाती है। इतना ही नहीं छात्रों को इस कोर्स में डिफरेंट-डिफरेंट फेशियल, बॉडी एंड फेस मसाज टेक्नीक और प्वाइंट्स, बॉडी स्क्रबिंगबॉडी पॉलीशिंग और तरह-तरह के मैनीक्योर व पैडीक्योर की जानकारी दी जाती है। कई प्रकार की स्किन प्रॉब्लम्स जैसे एक्ने, स्कॉर्स, बर्न मार्क्स, चिकन पॉक्स, मार्क्स,रिंकल्सफाइन लाइन्सपफी आईज़अंडर आई डार्क सर्कल आदि परेशानियों के कारणलक्षण व उन्हें कैसे ठीक करना है...इन सबकी टेक्नीकल जानकारी प्राप्त करवाई जाती है। इन ब्यूटी बेसिक्स को क्लीयर करने के बाद स्टूडेंट्स को वॉटरप्रूव करेक्टिव मेकअपट्रांस्परेंट मेकअपडे और नाइट पार्टी मेकअपट्रैडिशनल ब्राइडल मेकअपडिफरेंट टाइप ऑफ आई-मेकअपग्रूम मेकअपहाईटेक जमाने का एच.डी मेकअप,सिलिकॉन मेकअप और मीडिया मेकअप यानि रैंपपोर्टफोलियो व स्टेज मेकअप में एक्सपर्ट बनाया जाता है। खूबसूरत चेहरे के साथ खुद को बेहतरीन अंदाज में पेश करने के लिए इन मेकअप के साथ-साथ स्टूडेंट्स को साड़ी टाई व हेयर स्टाइल के स्किल्स भी सिखाएं जाते हैं।

   वैसे तो चेहरे को खूबसूरत बनाने में मेकअप का बहुत बड़ा हाथ है लेकिन पूरी पर्सनॉलिटी को निखारने के लिए अच्छे बाल व अच्छे हेयर स्टाइल बहुत जरूरी हैंइसीलिए इस कोर्स के अंदर छात्रों को हेयर एनाटॉमी व उनके टाइप को ध्यान में रखते हुए शैंपू व कंडीशनिंग के बारे में बताया जाता है साथ ही हिना एंड डाई एप्लीकेशनहेड मसाजहेयर कलरिंग, रोलर, ब्लो ड्रायर एंड टांग सेटिंगप्रैसिंग,रिबांउडिंग व पर्मिंग के बारे में डीपली पढ़ाया जाता है। किसी भी केमिकल से यदि किसी क्लाइंट को एलर्जी हो जाती है, तो उसके लिए क्या और कैसे करना हैये भी हम छात्रों को अपने इस कोर्स में सिखाते हैं। इन सभी फंडामेंटल्स को क्लीयर करने के बाद स्टूडेंट्स को हेयर कट व हेयर स्टाइल्स सिखाकर माहिर कर दिया जाता है। बालों को ग्रहण लगाने वाली प्रॉब्लम्स जैसे डैंड्रफहेयर फॉल व बॉल्डनेस के ट्रीटमेंट्स व बालों को पोषण पहुंचाने वाले डीप कंडीशनिंग हेयर स्पा के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है।

नॉलेज ऑफ मशीन एंड टूल्स- इस कोर्स में लेटेस्ट टेक्नॉलिजी और मशीन जैसे येलो या रेड लेज़र, गैल्वनिकओज़ोन,माइक्रोडर्मा एब्रेशनमाइक्रो  मसाजररॉड पैड्सफेस लिफ्टिंग,अल्ट्रासॉनिकइंफ्रा रेड लैंपअलग-अलग स्टीमर्सफोटो फेशियल मशीन आदि की तकनीकियों को  पढ़ाया जाता है।

लाइव प्रैक्टिस- टेक्नीकली इतनी डीप नॉलेज में साउंड हो जाने के बाद स्टूडेंट्स के लिए ब्यूटी वर्ल्ड का हर दरवाजा खुल जाता है। एल्पस एकेडमी के अंदर सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि छात्रों को कॉन्फिडेंट व एक्सपर्ट बनाने के लिए उन्हें क्लाइंट के ऊपर बहुत सारी लाइव प्रैक्टिस का मौका तब तक दिया जाता हैजब तक कि उनका हाथ खुल न जाए।

फीस- अपने काम में किसी भी प्रकार की कोई कसर न छोड़ने वालों के लिए इस कोर्स को करना सुनहरे भविष्य की ओर दस्तक देना है। इस कोर्स को  करने में करीब ढ़ेड़ लाख का रूपये का खर्चा आता है।

स्कोप- आज के इस समय में ये सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और इसमें रोजगार की भी काफी संभावनाएं हैं। इस कोर्स में परफेक्ट होकरआपके लिए जॉब ऑफर, ब्यूटी वर्ल्ड की हर राह में हैं। इस कोर्स को  करके आप किसी भी अच्छे सैलून या ब्यूटी पार्लर में जॉब कर सकते हैं। ब्यूटी के इस कॉम्पैक्ट कोर्स को करके आप अपना सैलून या कॉस्मेटिक क्लीनिक भी खोल सकते हैं। पढ़ाने में अच्छे हैं तो ब्यूटी के टीचर भी बन सकते हैं और यदि आपके अंदर मैनेजमैंट स्किल्स हैं तो आप मैनेजमैंट का छोटा सा कोर्स करके ब्यूटी मैनेजर भी बन सकते हैं।


Friday 26 June 2015

मेकअप आर्टिस्ट....एक कामयाब करियर-


कॉम्पिटीटिव इस वर्ल्ड में आज हर कोई अपने करियर को लेकर बेहद जागरूक हो गया है क्योंकि उन्हें चाहिए कि ऐसा करियर जो केवल दौलत से ही नहीं बल्कि शोहरत से भी भरा हुआ हो। ऐसे शानदार करियर यूं तो आपको कई इंडस्ट्री में मिल जाएंगे, लेकिन आपकी सक्सेस में कहीं मंदी का ग्रहण न लग जाए, इसके लिए आपको चाहिए एक ऐसा प्रोफैशन, जो रिसैशनप्रूव हो। मेकअप आर्टिस्ट का प्रोफाइल, एक ऐसा ही प्रोफैशन है जिसमें आप कामयाबी की हर सीढ़ी चढ़ सकते हैं साथ ही वर्ल्ड के ग्लैमर से भी जुड़ सकते हैं। वो कैसे, जानते हैं...ब्यूटी एक्सपर्ट व एल्पस एकेडमी की एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर गुंजन गौड़ से।

कौन है परफेक्ट- ग्लैमर और फैशन की लहर ने ब्यूटी इंडस्ट्री को  काफी लोकप्रिय बना दिया है। तभी तो आज के इस दौर में न केवल पढ़ी-लिखी स्त्रियां बल्कि पुरूष भी इस करियर को अपना रहे हैं और सक्सेस भी पा रहे हैं। तो अगर आप भी क्रीएटिव हैं और सेलीब्रेटीज़ के ग्लैमर से जुड़ने का शौक रखते हैं तो मेकअप आर्टिस्ट का प्रोफाइल आपके लिए परफेक्ट है।

कहां से सीखें- मेकअप एक कला है, ऐसी कला जो किसी भी चेहरे को खूबसूरती से तराश सकती है। लेकिन इस कला में माहिर होने के लिए आपके अंदर हुनर व काबलियत कूट-कूट के भरी हुई होनी चाहिए। इसके लिए आप ऐसे इंस्टीट्यूट को चुनें जहां आपके अंदर इतनी काबलियत भर दी जाएं कि आप किसी भी चेहरे पर अपनी कला का जादू चला सकें। ऐसे में इस कोर्स के लिए आप दिल्ली की एल्पस एकेडमी ऑफ ब्यूटी, हेयर एंड मेकअप को चुन सकती हैं।

नॉलेज फ्राम द एक्सपर्ट्स- इस कोर्स में छात्रों को मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट, ऐस्थिटीशियन भारती तनेजा व उनकी बेटियों यानि गुंजन व इशिका तनेजा से गाइड लाइंस प्राप्त होती हैं। एक्सपर्ट्स के इन लेक्चर्स को एटैंड करके और उनके अनोखे टिप्स को प्राप्त करके आप अपने करियर को एक नया मोड़ दे सकते हैं।

कोर्सेज एवैल्बिल- एल्पस एकेडमी में मेकअप के लिए कई कोर्स करवाएं जाते हैं। आइए जाने, कुछ कोर्सेज के बारे में-

आर्ट ऑफ मेकअप- आर्ट ऑफ मेकअप के तहत छात्रों को कलर थ्योरी, मेकअप के टूल्स और करेक्टिव मेकअप यानि चेहरे के नैन-नक्शों को  मेकअप के जरिए करेक्ट करने का ज्ञान दिया जाता है साथ ही कई प्रकार के अन्य मेकअप जैसे पार्टी, इंगैज़मेंट, वॉटर प्रूफ, ब्राइडल मेकअप सिखाया जाता है। इस ब्राइडल मेकअप में अलग-अलग धर्मों की ब्राइड का साज-श्रृंगार, प्रकार-प्रकार के आई-मेकअप और पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग का पाठ भी पढ़ाया जाता है। इस कोर्स से जुड़े छात्रों को प्रैक्टिकली निपुण बनाने के लिए उन्हें क्लाइंट के ऊपर सर्विस करने का मौका दिया जाता है जो क्लाइंट के लिए बिल्कुल फ्री होती है।

मीडिया मेकअप- आर्ट आफॅ मेकअप के अलावा एल्पस का दूसरा एडवांस कोर्स है...मीडिया मेकअप, जिसमें आपको  बेसिक के साथ-साथ पोर्टफोलियो,  टी.वी एंड फिल्म, सिलिकॉन, फैंटेसी, रैंप और स्टेज मेकअप में परफेक्ट बनाया जाता है। इसके अलावा हेयर स्टाइल में बन, विग्स और फॉल्स हेयर लगाने का ज्ञान भी दिया जाता है। मीडिया मेकअप में प्रैक्टिकली साउंड होने के लिए समय-समय पर एल्पस एकेडमी द्धारा कई फैशन शोज़, फोटोग्राफी और टीवी शूट का आयोजन किया जाता है जिसमें स्टूडेंट्स को प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है और इससे उनके अंदर का आत्म-विश्वास बढ़ता है। छात्रों को थ्योरटिकली साउंड और प्रैक्टिकली परफेक्ट बनाने के कारण ही एल्पस इंस्टीट्यूट अन्य इंस्टीट्यूट से एकदम अलग है।

पर्मानेंट मेकअप- एस एन मेकअप आर्टिस्ट अपने इस प्रोफैशन में एक्सपर्टाइस होने के लिए आप पर्मानेंट मेकअप का कोर्स कर तरक्की के नई दास्तां लिख सकते हैं। आज की भाग-दौड़ भरी जिन्दगी और व्यस्त कार्यक्रमों के बीच हमें अपने सौन्दर्य और मेकअप के लिए समय निकाल पाना काफी कठिन हो जाता है। लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए एल्पस एकेडमी ने छात्रों के लिए ये कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स के तहत छात्रों को स्किन एनॉलिस्स यानि त्वचा का विश्लेषण करना और पर्मानेंट मेकअप की मशीनों के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा आईब्रो  शेपिंग, पर्मानेंट काजल, आईलाइनर, लिपलाइनर, लिपकलर और यहां तक कि आपके रूप-रंग को  बुरी नज़र से बचाने के लिए ब्यूटी स्पॉट लगाना भी सिखाया जाता है, जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है। इस कोर्स के अंदर कुछ सेमी पर्मानेंट मेकअप जैसे नेल कल्चर, नेल आर्ट और आईलैश पर्मिंग को  भी सिखाया जाता है। इन सब मेकअप के साथ-साथ छात्रों को पर्मानेंट कलरिंग की तकनीक के बारे में भी बताया जाता है।

एयरब्रश मेकअप- लास्ट बट नॉट द लीस्ट...यानि एयरब्रश मेकअप....इस मेकअप में छात्रों को मशीन द्धारा मेकअप की कला सिखाई जाती है। पारंपरिक मेकअप में जहां हम स्पॉन्ज और ब्रश का इस्तेमाल करते आ रहें हैं, वहीं इस तकनीक में एयरगन का प्रयोग कर मेकअप किया जाता है, जिसकी वजह से ये मेकअप पारंपरिक मेकअप से कहीं ज्यादा हाइजीनिक होता है। हाईटेक होते इस जमाने में मेकअप की ऐसी हाईटेक कला सीखना, किसी वरदान से कम नहीं।

जॉब ऑप्शंस- इन कोर्स को करने के बाद आपके लिए न सिर्फ सैलून बल्कि एडवरटाइजिंग, फैशन, फिल्म, टी.वी, कॉस्मेटिक कंपनी, लाइफ स्टाइल जर्नालिज़्म आदि के दरवाजे खुल जाते हैं। आर्ट ऑफ मेकअप को करने के बाद आप किसी अच्छे सैलून में जॉब कर सकते हैं या फिर आप अपना मेकअप स्टूडियो भी खोल सकते हैं। घर-परिवार की जिम्मेदारियां यदि आप पर हैं तो  आप घर पर खुद का पार्लर भी खोल सकती हैं। मीडिया मेकअप में एक्सपर्ट बन कर आप एडवरटाइजिंग, फैशन, टी.वी और फिल्म कैंपेन के लिए फ्रीलांस काम करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

एल्पस एकेडमी ऑफ हेयर एंड ब्यूटी से संपर्क करने के लिए-
डॉयल करें- 09212444666/09871444666
लॉग ऑन करें- www.alpsbeautyacademy.com

Friday 12 June 2015

27 Awesome Reasons to join 27 year OLD, Bharti Taneja’s ALPS ACADEMY


Beauty is an art and to procure this art right you have to choose just the tight academy too. ALPS Beauty Academy offers several Certificate, Diploma and PG Diploma courses in various genres. These include all crash, basic and advanced courses which can be done depending upon an individual’s choice. The courses are thoroughly instilled to our students by ace experts Ms. Bharti Taneja, Gunjan Taneja Gaur & Ishika Taneja for skin, hair & makeup respectively. The academy, recently completed its 27 years of imparting knowledge – here are 27 fabulous reasons for every beauty aspirant to join Bharti Taneja’s ALPS!

1.    #26 Courses Under One Roof: Now, you don’t need to roam all across to gain an all-over knowledge of the world of aesthetics. Alps, offers a wide array of certificate, diploma and PG Diploma courses under various sections of BEAUTY, MAKEUP, HAIR, AESTHETICS & OTHERs to let the students to chase their dreams in their own forte. To know about all our latest courses log-on to www.alpsbeautyacademy.com.

2.    #Inexpensive Price: Many people are not able to gather the courage to enroll in any lavish beauty-related program due to high-pricing of such courses. ALPS, is comparatively very moderately priced – as per the other beauty courses available in the Delhi at renowned academies.

3.    #Nominal Fees: The students often wish to go for programs that are knowledgeable yet pocket-friendly. With ALPS, you don’t need to wait anymore – as the prices of this assorted range of course are too nominal. This allows the students from not very well-to-do families too, to enroll sans any worries. You may call 9871444666/9212444666 for any queries regarding our courses.

4.    # EMI Scheme Available: You can now enroll in a course and learn – irrespective of the balance you have at that point of time. For this, we have recently introduced EMI system using which, the students will be able to learn first and pay later.


5.    Chance to imbibe basic skin-care skills by Ms. Bharti Taneja: Ms. Bharti Taneja, veteran beauty & skin care expert, in herself the Founder of ALPS. The students will not only get to attend her lectures – but an opportunity to learn the unique tips for skin-care too – sure to help them in their boosting their career prospects as a skin-care professional.

6.    #Learn Cosmetic Making from Mr. Balraj Taneja: Ms. Balraj Taneja, a successful entrepreneur who is involved in manufacturing various aromatic, herbal and cosmetic products. A vast-knower of science of manufacturing. Mr. Taneja, will give the students a great insight of cosmetic-making at his factory itself. This will let the students have the in-depth information of the skin-treatment & hair products they’ve been using. 


7.    Learn Great Business Traits by Ms. Gunjan Gaur: Enhance your communication and management skills with ace entrepreneur and Executive Director of ALPS Beauty Clinics, Ms. Gunjan Taneja Gaur. She undoubtedly will empower you with soft skills along with the hard skills required to deal with your staff as well as clients.  The lady also excels in Celebrity & Permanent Makeup and Latest Hair techniques –  and is known to impart all these crucial skills in her students.

8.    Learn International Makeup Skills by Guinness World Record Holder, Ms. Ishika Taneja: Guinness World Record Holder in implementing World’s Fastest Airbrush Makeup on 60 faces in just 60 minutes, Ishika Taneja is also amongst our faculty. Under her guidance, our students will learn about vivid international and exclusive techniques of makeup and art of prosthetics – this will let them rule the world of makeup wherever they go.

9.    Friendly Teacher-Student Relationship & Individual Attention: At ALPS, a student can have the leisure to feel at-home the due the student-teacher bonding. We don’t want our students to learn-on with doubts therefore, we provide individual attention to each of our student. This makes them learn without any fear or worries.

1. #Choose your own Lingo: Let not a mere English language be the obstacle in your way to attain success in the world of beauty. Our courses are mutually preached in both; English & Hindi – to make one learn in a language he is most comfortable in.

1. #Three Batches: Time is precious and ALPS does not want its students to waste their precious time by offering its courses in infrequent batches Therefore, all our batches are commenced three times a day (morning, afternoon & evening) in order to make the students prioritize as well as harmonize their learning with along with the other chores of life. We offer various weekend batches too for people who cannot make out time on hectic weekdays!


1. #Availability of Crash Courses: ALPS has several courses too on-offer – that emerge utterly helpful for people who are already working in the industry, possess sound basic knowledge; yet want to polish their advanced skills in lesser time. Our Airbrush Makeup Course has been the most-favorite crash course of all-times – done majorly by established makeup artists.

1. #Wide-Spread Branches: Commuting becomes a cumbersome problem – be it for anything. So, as every student who wishes a near-by academy center – ALPS grants it with eight branches, which are widely spread in almost every nook of Delhi-NCR.  So, students will no longer have to cross elongated distances to learn their lesson of beauty.


1. #Experienced & Qualified Faculty: The acclaimed and experienced teachers and trainers have been imparting in-depth knowledge of beauty, hair & makeup since years. They continue to do so with their hard-earned information about the trade as well the latest techniques that they keep on imbibing via – ALPS.

1. # No minimum qualification required: The question of eligibility criteria is totally out-of-syllabus at ALPS. Wherein, we don’t judge our students by their qualifications of the past – and grades they obtained in standard 10 and 12. Here, if we find you curious and interested for a course by-heart – we welcome you in our classes irrespective of any of the above factors.

1. # Intense Evaluation System: ALPS pledges to turn each of its students into an ace artist someday. And, therefore, we make sure that our students are provided with certificates/diplomas, only after a thorough evaluation process. This includes a Logbook + theory examination + practical examination + Viva. This intense procedure makes sure that each student is free from all doubts before he walks-out of our academy.

1. #Hands-on Practice: Following the proverb of “Practice makes a man perfect”, ALPS bestows ample opportunities to its students for live Practice on clients. For this, we call our existing clients to the academies and provide them with free-of-cost services. So that when a student walks-out in a job – his 1st hair-cut, in fact emerges as his fiftieth! But, irrespective of the fact that these students are well-trained and prepared – a supervisor/trainer shall assist them to keep mistakes at bay.

1. #Opportunity of work in Fashion Shoots & Fashion Shows: Chance to visit parties, fashion shoots, shows and meet celebs - got goose-bumps, right? With ALPS you can turn this day-dream into a fact by visiting these places and learning the abc’s of the trade by the makeup artists of celebrities itself. This will make you explore the arenas for your future career too.


1. #Chance to learn all latest techniques: Technology is booming into all spheres of life and beauty is too not spared from this advancement. ALPS, makes sure to follow and implement every such trend – be it in our services or equipments. The owners/experts make sure to teach the latest techniques which they imbibe from different seminars & conferences are to our students and make them industry-ready with every class. For example, our students would be the first in India to get aware about any latest skin-treatment launched – courtesy our expert owners.


2. #A new batch, every Monday!: You don’t have to adhere to any strict timeline in order to get enrolled in the courses of ALPS. We commence a new batch every week on each Monday with different batch-timings to let our students learn with a free-spirited approach.

2. #PG Accommodation Available: Out-station candidates need not to ponder when it comes to studying at ALPS – as it comes with a facility of PG accommodation. The rented property provided by ALPS, will be charged at very nominal rates.

2. #Lavish Graduation Ceremony: The students shall be provided with the certificates/diploma over a very lavish graduation ceremony – that’ll let them feel like a star themselves on that very-important-day of their lives. This will also fill them with extreme pride with utmost confidence on that day.

2. #Excellent Placement Guarantee: ALPS gives ample placement opportunities to its students too. Besides employing them in our own salons – we place them in different job-profiles in the field of hair, beauty & makeup in other salons and parlors too. There is a huge demand of our students in market; wherein people come to us in order to hire our students even before completion of the course.


2. #Earn points for your VISA: Undergoing courses at ALPS will also aid you in moving abroad for your work profile. Every course has some specific points that’ll help your procuring your work-visa sooner than ever.

2. #A revered name of NGO & Beauty Sector – ALPS: ALPS is a renowned name in beauty industry as well as NGO sector and associating with it infuses a sense of pride in students. While the market value will also add towards your work-profile – the name ALPS, will stay with you for years to come in your career.


2. # Refresh your Course anytime in upcoming 5 years for FREE: Now, a student will not have to worry, if he has left or took break from the course in the middle of the program due to unavoidable circumstances. Or, if someone is through with the course and wants to revise few contents even after five years – he is most welcomed by us. ALPS gives a ever-redeemable opportunity to its students by allowing him to refresh her course at any point of time.

2. #Chance for LADIES to learn in a Safe & Favorable Environment: No matter what the world says, there is a place in Delhi-NCR which is comparatively safer for the women. Yes, we make sure that the entire female students feel a sense of safety as soon as they enter our premises. We take a lot of preventive measures in order to ensure the safety for all.

BHARTI TANEJA’S ALPS BEAUTY ACADEMY, DELHI-NCR
Call: 9871444666 for more information
You can also like us on facebook: